राजधनवार प्रमुख के दो साल बेमिसाल

0

राजधनवार प्रमुख के दो साल बेमिसाल

दो साल कार्यकाल पूरे होने पर किया 50 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : राजधनवार प्रखण्ड प्रमुख के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को बेमिसाल कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के तहत जहां एक तरफ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में प्रमुख ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया व आधारशिला रखी वहीं पदाधिकारियों ने उनके कार्यों का निरिक्षण भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड के अम्बाटांड़ पंचायत के जेरूवाडीह से हुई। इसके बाद प्रखंड के ठेकाटांड़, जरीडीह, गरजासारण पंचायत के चितरडीह, पचरुखी पंचायत के सीरमनडीह, पड़रिया पंचायत बादीडीह सहित दर्जनों गांवों में कूप निर्माण, गार्डवाल, फायबर ब्लॉक, पीसीसी, नाली निर्माण, जलमीनार आदि लगभग 50 योजनाओं की आधारशिला रखी।

प्रमुख गौतम सिंह ने कहा कि पंचायतीराज ब्यवस्था के तहत हर गांव, हर पंचायत के लोगों को लाभ पहुचाना तो था ही विकास कार्यो पर विशेष ध्यान रखकर लगभग 300 से अधिक योजनाओं की स्वीकृति दी गयी थी। जिसमें विभिन्न पंचायतों के कई गांवों में लगभग 50 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। वहीं कुछ योजनाओं का शिलान्यास किया गया तो कुछ योजना प्रगतिशील है जिसका निरीक्षण किया गया है। कहा कि हमारी जितनी भी योजनाएं है ये योजनाएं आम जन मानस के हित को धयान में रखते हुए दिया गया है ताकि आम जन मानस को इसका भरपूर लाभ मिल सके। वहीं जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि सुबोध कुमार राय ने कहा कि धनवार प्रमुख क्षेत्र में मिसाल कायम करने की ओर अग्रसर है। कहा क्षेत्र में योजनाओं के लिए बिचौलियावाद हावी हो जाता है पर प्रमुख ने सभी योजनाओं को बिचौलियों तथा कमीशनखोरी से दूर रख कर कार्य किया है। इस दौरान सुबोध राय, बसंत भोक्ता के अलावे प्रकाश मंडल, त्रिभुवन सिंह, राजेश सिंह, अमर सिंह, इम्तियाज अंसारी, धीरेंद्र सिंह, तुलसी राय, अजीत भोक्ता, सुभाष यादव, सुखदेव महतो, चंदन मोदी, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *