राजस्थान पुलिस ने विक्की नोनियां की तलाश में लोयाबाद में दी दबिश
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : गुरुवार को राजस्थान के साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम विक्की नोनियां की तलाश में लोयाबाद में दबीश दी। जिससे इलाके में हडकंप मच गया। विक्की के नहीं मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। विक्की की तलाश में राजस्थान साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस यहां पर तीसरी बार आई है।विक्की साइबर ठगी के एक पुराने मामले के आरोपित है। दिन के करीब दस बजे पहुंची पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों ने क्षेत्र के बिभिन्न दुकानों तथा उसके भाई गौतम नोनिया के संचालित लोयाबाद युको बैंक के समीप स्थित कोचिग सेंटर में भी पुछताछ की। पुलिस के मुताबिक बिक्की पर साढ़े सात लाख रूपया गबन का एक मामला राजस्थान साईबर थाने में दर्ज है। टीम का नेतृत्व कर रहे साइबर क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर सज्जन कंवर ने बताया कि लोयाबाद बीस नंबर निवासी विक्की नोनियां इस ठगी कांड के नामजद आरोपित है।राजस्थन के एक ब्यक्ति से साढे सात लाख रुपये की ठगी हुई थी। अनुसंधान के क्रम में विक्की नोनिया की संलिप्तता सामने आई थी । गबन की रकम विक्की के खाते में ट्रांसफर हुआ था। कहा कि बिक्की के स्वजन पुलिस को सहयोग नही कर रही है।मालुम हो कि करीब तीन साल पहले 24 नवंबर को महाराष्ट्र क्राईम ब्रांच की पुलिस भी विक्की नोनियां की तलाश में लोयाबाद आई थी। उस समय साइबर क्राइम ब्रांच के पुलिस ने बताया था कि 3 करोड़ रुपये गबन के एक मामले में विक्की भी आरोपित है। क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक बिक्की पर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का सदस्य होने का भी आरोप है।