बिजली संकट के खिलाफ शुक्रवार को महाप्रबंधक को घेरेंगे राज सिन्हा
बिजली संकट के खिलाफ शुक्रवार को महाप्रबंधक को घेरेंगे राज सिन्हा
रणधीर वर्मा चौक से जुलूस लेकर विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचेंगे हजारों भाजपा समर्थक, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद विधायक ने की घोषणा
डीजे न्यूज, धनबाद : पूरे धनबाद में बिजली की बदतर स्थिति के खिलाफ बुधवार की शाम भारतीय जनता पार्टी धनबाद की अतिआवश्यक बैठक धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आवासीय कार्यालय में हुई। विधायक राज सिन्हा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद में पिछले कई दिनों से बिजली के असहनीय कटौती से यहां के आमजनों का जीना मुहाल हो गया है। पूरे शहर में जर्जर लाइनों की वजह से आए दिन फॉल्ट होता रहता है जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। सप्ताह भर पहले धनबाद के विद्युत महाप्रबंधक से मिलकर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए वार्ता हुई थी। उस समय भी मैंने महाप्रबंधक को दो टूक स्पष्ट कह दिया था कि एकतरफ तापमान में बेतहाशा वृद्धि के कारण आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं दूसरी तरफ बिजली की मरणासन्न स्थिति से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यह मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। एक-दो दिन बिजली सही रही परंतु पुनः वही स्थिति उत्पन्न हो गई जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धनबाद के आमलोगों की समस्या समाधान के लिए पार्टी कृतसंकल्पित है। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी 14 जून शुक्रवार को शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम से समय सुबह 10 बजे विशाल जुलूस की शक्ल में हजारों लोग मिश्रित भवन में स्थित जेवीबीएनएल विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचेंगे और महाप्रबंधक का घेराव करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद जिला के अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि धनबाद की बिजली व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है जिससे युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में धनबाद भाजपा महानगर के जिला महामन्त्री रविंद्र सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष विकास मिश्रा, केंदुआ मंडल अध्यक्ष आनंद खंडेलवाल, मौसम सिंह, सुमन सिंह, निर्मल प्रधान, रमेश सिंह, अनिल सिन्हा, पुरुषोत्तम रंजन, पंकज सिन्हा, रवि मिश्रा, तमाल राय, कुमार अंकेश राज, जगबंधु मंडल, किशोर मंडल, मनोज सिंह, दीनानाथ हाजरा, अजीत कुमार पोद्दार, दिलीप सिंह, रामचंद्र पंडित, जीराखण सिंह, नरेंद्र त्रिवेदी आदि शामिल थे। बैठक में मुख्य रूप से मुकेश सिंह, संजय गोस्वामी, शक्ति गोप, सन्नी रवानी, टुन्ना सिंह, शंभू सिंह, रंजीत कुमार साव, कुलवंत सिंह,किरण सिंह, चुन्ना सिंह, अखिलेश झा, राजाराम दत्ता, गुडू वर्मा, सदानंद प्रसाद बरणवाल, अरुण साव, कुमार राजीव रंजन, प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रदीप मल्हार, अरुण सिंह,संजीत सिंह, प्रमोद अग्रवाल सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।