बिजली संकट को ले राज सिन्हा ने महाप्रबंधक से की वार्ता
बिजली संकट को ले राज सिन्हा ने महाप्रबंधक से की वार्ता
पुराने ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदले विभाग : विधायक
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को जेबीवीएलएन के महाप्रबंधक से मिलकर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों के मोहल्ले, पंचायत एवं वार्ड में जर्जर बिजली के तार, पोल एवम ट्रांसफार्मर अविलंब बदलने की मांग रखी। साथ ही आम लोगों के द्वारा दिये गए तार, पोल, ट्रांसफार्मर बदलने संबंधित आवेदनों की सूची सौंपी। विधायक सिन्हा ने ने विस्तारपूर्वक धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त जर्जर हो चुके बिजली के तारों, बिजली पोलों की कमी एवं पुराने व लोड बढ़ चुके ट्रांसफार्मर के वजह से आये दिन आमलोगों के समक्ष होने वाली कठिनाइयों को विस्तार पूर्वक बताया। विधायक ने कहा कि शहर में तेज गति से मोहल्लों, कॉलोनियों का विस्तार हुआ परंतु ट्रांसफार्मर की क्षमता पुरानी है। पुराने ट्रांसफर्मरों पे भार की अधिकता के वजह से समस्याएं उत्पन्न होती हैं। अतः ऐसे ट्रांसफार्मर जल्द बदलने या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक राकेश कुमार सिन्हा एवं अधीक्षण अभियंता ने बातों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं सभी बिंदुओं पर कार्य तत्काल प्रारंभ करने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह सोनू, निर्मल प्रधान, मनोज मालाकार, मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, शंभू सिंह, हुल्लास दास, रंजीत यादव, ऋषभ राज आदि मौजूद थे।