कतरास में हैवी ब्लास्टिंग से पत्थरों की बरसात, तीन जख्मी, आवास क्षतिग्रस्त

0
IMG-20240528-WA0070

प्रभावित लोगों ने रोका परियोजना का काम

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल क्षेत्र संख्या चार के एकेडब्ल्यूएमसी अंर्तगत कांटापहाड़ी में संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार को हैवी ब्लास्टिंग से पत्थरों की बरसात हुई। पत्थर समीप के बुट्टू बाबू बंगला के कुम्हार पट्टी व मुंडा धौडा में गिरा, इससे कईं आवास क्षतिग्रस्त हो गया। पत्थरों के चपेट में आने से तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि कई ग्रामीण बाल बाल बचे।  घटना में गंभीर रूप से जख्मी विशाल भुइयां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीण परियोजना पहुंचे और काम बाधित कर दिया। सूचना पाकर सीआईएस एफ के जवान परियोजना पहुंचे। इस दौरान बल को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। ग्रामीण बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे आउटसोर्सिंग परियोजना में हैवी  ब्लास्टिंग से  कुम्हार पट्टी तथा मुंडा थोड़ा में पत्थरों की बरसात होने लगी। लोग इधर-उधर भागने लगे। ब्लास्टिंग के पत्थर से विशाल भुइयां, आर्यन कुम्हार सहित एक अन्य युवक जख्मी हो गए। विशाल के हाथों से खून की धार बहने लगी। मालती देवी, नंदू कुम्हार, करण कुम्हार, बंटी कुमार, विजय भुइयां, राज कुमार, कमलेश कुमार, चंदवा देवी सहित अन्य लोगों के आवास क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि आउटसोर्सिंग में बिना सुरक्षा के ही ब्लास्टिंग की जाती है, जिसके कारण कुम्हार पट्टी तथा मुंडा धौड़ा में आए दिन पत्थर उड़ कर गिरती है। कई बार कंपनी व  बीसीसीएल प्रबंधन को अवगत कराया गया है, लेकिन परिणाम सामने नहीं आया है। समूचित व्यवस्था के साथ सुरक्षित जगह पर बसाने की मांग करते हुए प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि ऎसा नहीं किया गया तो कंपनी का चक्का जाम कर देंगे।

==सेफ्टी अधिकारी ने दिया आश्वासन: कतरास क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी प्रेम कुमार शर्मा परियोजना पहुंचे। उन्होंने प्रभावित लोगों से वार्ता की और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही इस समस्या के निराकरण होने तक परियोजना का काम बंद रखने का भरोसा दिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *