बरकाकाना से गिरिडीह होते हुए जसीडीह के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए रेलवे

0

बरकाकाना से गिरिडीह होते हुए जसीडीह के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए रेलवे 

जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने सावन महीने को देखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर की मांग 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने श्रावण महीने में कावड़ियों के लिए बरकाकाना से हजारीबाग टाउन, कोडरमा, न्यू गिरिडीह होते हुए जसीडीह के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग की है। उन्होंने पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश को इसके लिए पत्र लिखा है। अरूण जोशी ने अपने पत्र में कहा है कि पवित्र श्रावण मास में पूर्व-मध्य रेलवे और बिहार के बड़े शहरों से देवघर के लिए श्रावण स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू हो रही है किंतु झारखंड के जिलों से देवघर के लिए सीधी ट्रेन सेवा आज तक नहीं चल सकी है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में बरकाकाना से जसीडीह तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। कोडरमा और मधुपुर में इंजन बदलने की समस्या और उसमें लगने वाले समय को देखते हुए मेमू रैक की ट्रेन चलाई जाए। ट्रेन की समय सारणी ऐसी हो कि बरकाकाना से सुबह में खुलकर जसीडीह आगमन दोपहर में हो सके तथा जसीडीह से शाम में वापसी करके बरकाकाना आगमन रात्रि तक हो सके। जोशी ने कहा कि गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों से बैद्यनाथधाम दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक है। सीधी रेल सुविधा न होने के कारण श्रद्धालु सड़क मार्ग से यात्रा करने पर विवश हैं। अधिक समय और किराया देने के साथ-साथ जान माल की हानि होने की संभावना भी बनी रहती है। पिछले साल ही देवघर से वापस लौटने के क्रम में गिरिडीह और हजारीबाग के कांवड़ियों की विभिन्न सड़क हादसों में मौत तक हुई थी। बसों द्वारा मनमानी किराया वसूल कर इनका शोषण करते हैं। नई ट्रेन से निकटवर्ती जिले के लोग देवघर एम्स और एयरपोर्ट की सुविधा भी ले सकेंगे। उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि हजारीबाग, कोडरमा एवं गोड्डा के सांसद, धनबाद मंडल रेल प्रबंधक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान को भी भेजी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *