पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर रेलवे ने चलाया पटना- हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन

0
IMG-20230318-WA0048

डीजे न्यूज, हाजीपुर  : पश्चिम बंगाल में होने वाले ‘‘पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा ‘‘(West Bengal Joint Entrance Examination) WBJEE” परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना और हावड़ा के बीच गाड़ी संख्या 03252/03251 पटना-हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा ।

यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए दिनांक 29.04.2023 (शनिवार) को तथा हावड़ा से पटना के लिए दिनांक 30.04.2023 (रविवार) को चलेगी।

गाड़ी संख्या 03252 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 29.04.2023 (शनिवार) को पटना से 2.00 बजे खुलकर उसी दिन 11.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी संख्या 03251 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 30.04.2023 (रविवार) को हावड़ा से 11.00 बजे खुलकर तथा अगले दिन सोमवार को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी ।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, लक्खीसराय, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान एवं बंडेल स्टेशनों पर रूकेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, स्लीपर क्लास के 14, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *