ईसीआरकेयू की पहल पर रेलकर्मी मेदांता रेफर
ईसीआरकेयू की पहल पर रेलकर्मी मेदांता रेफर
डीजे न्यूज, धनबाद: बरकाकाना सिग्नल विभाग के वरीय कर्मी विक्टर अमर सिंह पिछले चार वर्षों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। वे शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार के कार्य करने से बिल्कुल ही अक्षम हो गए हैं। सभी प्रकार की छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं और बिना वेतन के ही बड़ी मुश्किल से जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मो जियाऊद्दीन ने बताया कि अरसे से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे कर्मियों को मंडलीय कर्मचारी कल्याण कोष से दस हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया के तहत प्रभावितों को आवेदन जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। लेकिन विक्टर अमर सिंह के आवेदन को प्रशासनिक तानेबाने की जाल में उलझा कर रख दिया गया है। इधर मंगलवार को विक्टर की हालत अत्यंत गंभीर हो जाने पर परिजम बरकाकाना रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, मुकेश लाल, चन्द्रदेव तथा अनिल राय रेलवे अस्पताल पहुंचे और उनके गंभीर हालत को देखते हुए मेदांता अस्पताल रांची रेफर करवाया।