विभिन्न संगठन को छोड़ कर रेलकर्मियों ने ईसीआरकेयू का थामा दामन 

0

विभिन्न संगठन को छोड़ कर रेलकर्मियों ने ईसीआरकेयू का थामा दामन 

,,,,ताकतवर सरकार से लड़ने के लिए ताकतवर यूनियन बनाने आए हैं: राजेश कुमार

डीजे न्यूज, धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकर्ता सम्मेलन  धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर ईसीआरएमयू, आरकेटीए, एआईआरटीयू तथा ओबीसी एशोसिएशन के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यों ने ईसीआरकेयू का दामन थाम लिया। यूनियन के वरीय पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत किया। जोनल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में यूनियन की कार्यशैली, सक्रियता और रेलकर्मियों के हितों व अधिकारों की लड़ाई में समर्पित रहने के कारण विश्वास में वृद्धि हुई है। रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न मांगों के प्रति अन्य संगठनों के बिखरे संघर्ष को ईसीआरकेयू के झंडे तले एकजुट होकर मजबूती प्रदान करने के लिए यह महासंगम हो रहा है। हम सभी बिना किसी शर्त और बिना किसी स्वार्थ के अपने रेल कर्मचारी परिवार को मजबूत करने आए हैं । हम सभी का एकमात्र उद्देश्य एआईआरएफ ईसीआरकेयू को मजबूत करना है ताकि यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू बहुमत लाकर अपनी दमदार उपस्थिति पुनः साबित कर सके। यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास में कहा कि विभिन्न संगठन के साथियों के आने से यूनियन सशक्त हुआ है। अब रेलकर्मियों की मंडल स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन के समक्ष व्यापक दबाव बनाया जा सकेगा। संचालन यूनियन के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन तथा सहयोग सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने किया।‌ राकेश कुमार, मो वसीम, धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार, जवाहर, शंभु कुमार, संजय कुमार, राहुल, अंजनी कुमार, सोनु कुमार, कन्हैया पासवान, आर के निराला, संजय शर्मा, सुरेश महतो, आर के सिंह, विनोद कुमार, शांतनु कुमार, यू एस सिन्हा, बी बी कुमार, मुकेश कुमार, शशांक कुमार अश्विनी, चंदन कुमार, आर बी सिन्हा,  ईसीआरकेयू के संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और सोमेन दत्ता, वरीय सदस्य ए के दा, टी के साहु, लाईन शाखा सचिव जे के साव, शाखा वन के अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, शाखा टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास, बी बी सिंह, महेन्द्र महतो, सरयू प्रसाद, मुकेश लाल, एन सी राय,चमारी राम, साकिब, सुदर्शन,पिंटू नंदन, नागेन्द्र,दिलीप,सी एस प्रसाद, प्रशांत, भानु, रंजीत, राजीव,जोनल युवा समिति के संगठन सचिव विश्वजीत मुखर्जी, रितलाल, परमेश्वर, शिवकुमार,आजाद, अमित,राजकुमार,बिन्दु,नीलू, रूचि, सुजाता, सपना, मधु, कल्पना, वर्षा, संजू, अंजनी, पूजा थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *