रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर
रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर
डीजे न्यूज, धनबाद : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा घोषणा किए जाने के उपरांत रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में नियमित भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। जनवरी से मार्च के मध्य सहायक लोको पायलट, अप्रैल से जून के मध्य तकनीशियन, जुलाई से सितंबर के मध्य एनटीपीसी (ग्रेजुएट एवं अंडर ग्रेजुएट), जूनियर इंजीनियर, पारा मेडिकल कैटेगरी तथा अक्टूबर से दिसंबर के मध्य लेवल-1 एवं मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटे कैटेगरी के लिए नोटिफिकेशन निकाले जाएंगे। नियमित भर्तियों के लाभ: एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं होने पर अधिक अवसर मिलेगा। हर साल पात्र बनने वालों को समान अवसर मिलेगा। चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति का अवसर होगा। तेज़ भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियां होंगी।
रेलवे द्वारा रिक्तियों का अधिक सही आकलन किया जा सकेगा। आरआरबी/आरआरसी द्वारा पैनल में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।