रेल पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

0
IMG-20230823-WA0023

रेल पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

नकदी 47 हजार, ओप्पो का एक स्मार्टफोन, तीन पुराना कलाई घड़ी सहित अन्य सामान बरामद

डीजे न्यूज, धनबाद : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की नकदी व सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्य बुधवार को जीआरपी धनबाद के हत्थे चढ़ ग ए। पुलिस ने अपराधियों के पास से 47 हजार रुपये नकद समेत ओप्पो का एक स्मार्टफोन, तीन पुराना कलाई घड़ी, पाकेट काटने वाला दो औजार, दो ट्रालीबैग का चैन खोलने वाला औजार, एयरटेल कंपनी का एक सिम,आरर्टिफिशियल सामान बरामद करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों में राजल सिंह, उम्र-47 वर्ष, सुल्तानपुरी, प्रवीण कुमार, उम्र-26 वर्ष, सुल्तानपुरी, विजेंदर सिंह, 42 वर्ष, सुल्तानपुरी, हिमांशु, उम्र-31 वर्ष, सुल्तानपुरी तथा जयवीर सिंह, उम्र-42 वर्ष, सुल्तानपुरी सभी थाना सुल्तानपुरी, जिला- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली बताया गया है। सीआइबी धनबाद को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रहनेवाले तथा रेलयात्रियों का सामान चोरी करनेवाले अंतर्राजीय गैंग के पांच अपराधी गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता एक्स्प्रेस में चलती ट्रेन के कतरास में धीरे होने पर चढ़े हैं तथा यात्री का सामान चोरी करते हुए धनबाद आनेवाले हैं। इस सूचना के आलोक में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक कुंदन कुमार, आरक्षी सोनू कुमार पांडे, आरक्षी प्रविन्द कुमार, सभी रेसुब पोस्ट धनबाद तथा सउनि सुशील कुमार, आरक्षी श्रीभगवान ओझा, आरक्षी फूलचंद महतो, आरक्षी विनय कुमार, सभी सीआइबी धनबाद, उक्त गाड़ी के धनबाद आगमन से पूर्व धनबाद रेलवे स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर छुपकर निगरानी करने लगे। मदार-कोलकाता एक्स्प्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या 06 पर चेक किया गया, लेकिन अपराधी नहीं मिले। गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी धनबाद के द्वारा भिस्टीपाड़ा, धनबाद स्थित होटल जील में छापामारी की ग ई। टीम में अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह तथा आरक्षी शंकर बारा के साथ रेसुब के उक्त सभी अधिकारी व स्टाफ शामिल थे। छापामारी के दौरान उक्त पांचों को पुलिस ने धर दबोचा और चोरी की सामग्री बरामद की। पूछताछ के क्रम में गिरफ्त में आए जयवीर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुरी, दिल्ली के रहनेवाले हम पांचों साथी चोरी तथा पॉकेटमारी करते हैं तथा मैं इसका मुख्य सदस्य/ऑपरेटर हूँ, जिसे सभी मशीनकहते हैं। हमलोग पहले टारगेट यात्री को चुन लेते हैं, जिसका सामान चोरी करना है। उक्त यात्री को मेरे गिरोह के सदस्य घेरकर भीड़ बना लेते हैं तथा मैं अपने औजार की मदद से ऑपरेट कर सामान चोरी कर लेता हूँ। अपराधी मंगलवार को धनबाद आए थे तथा अपने औजार की मदद से विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों का पॉकेट मार लिए थे तथा सामान चोरी कर लिए थे। तत्पश्चात बरामद सभी सामानों को उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह के द्वारा जब्त किया गया तथा उक्त पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिल्ली के कई थानों में हमारे विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज है। उक्त सभी के विरुद्ध सउनि सुशील कुमार, रेसुब, सीआईबी, धनबाद के द्वारा एक लिखित शिकायतपत्र के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी धनबाद को सुपुर्द किया गया है। बरामद सामानों की अनुमानित कीमत 75 हजार रुपए है।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *