जल्द शुरु होगी पटना-कोलकाता के लिए गिरिडीह से रेलवे परिचालन

0
IMG-20230801-WA0038

जल्द शुरु होगी पटना-कोलकाता के लिए गिरिडीह से रेलवे परिचालन 
चैंबर की टीम मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ रेल मंत्री से मिली, रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी का मिला आश्वासन

डीजे न्यूज, न्यूज, गिरिडीह : न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलवे मार्ग से पटना-कोलकाता की सीधी ट्रेन, रेलवे साइडिंग का विस्तार एवं लंबित पारसनाथ-न्यू गिरिडीह की रेलवे लाइन बिछाने का काम शीघ्र शुरू कराने को लेकर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के
कोयलांचल क्षेत्र के उपाध्यक्ष सह पूर्वी रेलवे के परामर्श दायित्री समिति के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, सलूजा गोल्ड के चेयरमैन सह गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सह गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चैम्बर के कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश जालान, प्रमोद कुमार, सचिव, गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स की चार सदस्यों की टीम ने शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में सोमवार को संसद भवन नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात की। जिसमें गिरिडीह की रेल समस्याओं के ऊपर चर्चा हुई। संसद सत्र चालू रहने के बावजूद मंत्री ने पूरा समय देकर चैम्बर की माँगों को गंभीरता से सुना। प्रतिवेदन को अग्रसारित कर ED Coaching से मिलने को कहा।
प्रतिनिधि मंडल ने रेल भवन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी से भी मिलकर मजबूती से अपनी मांगें रखी। लाहोटी ने प्रतिवेदन पर सकारात्मक पहल करने का आश्वाशन दिया।
टीम ने
E.D. Coaching डॉ श्रीकान्त से न्यू गिरिडीह-कोडरमा लाइन से होते हुए पटना हावड़ा के लिए नई ट्रेन चलवाने के लिए ट्रेन निर्धारित करवाने का प्रयास किया। जिसका अक्टूबर 2023 से चलना संभावित है।
प्रतिनिधिमंडल ने वेद प्रकाश, मंत्री के osd से मिलकर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर लोहा (आयरन ओर), अनाज, सीमेंट एवं कोयला एक ही साइडिंग पर उतारे जाने से उत्पन्न परेशानियों को लेकर रेलवे साइडिंग के विस्तार पर चर्चा कर सहमति बनवाई।
न्यू गिरिडीह-कोडरमा लाइन से होते हुए पटना हावड़ा के लिए नई ट्रेन का परिचालन शीघ्र संभावित है।

मधुपुर राँची इंटरसिटी वाया न्यू गिरिडीह इसी माह 17 अगस्त से चालू होना सुनिश्चित हुआ है।

गिरिडीह से मधुपुर-देवघर होते हुए नई दिल्ली के लिए भी एक ट्रेन की संभावना बनी है।

कोलकाता-पटना जाने के लिए गिरिडीह की जानता बंदे भारत ट्रेन का भी लाभ जसीडीह से उठा सकेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *