रेल अधिकारी व कर्मियों ने ली मतदाता शपथ
डीजे न्यूज,धनबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने मताधिकार के महत्व को समझाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखते हुए तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए |