रेल महाप्रबंधक ने पतरातू रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

0
IMG-20230812-WA0029

रेल महाप्रबंधक ने पतरातू रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा 

डीजे न्यूज, धनबाद : रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने शनिवार को धनबाद मंडल के पतरातू स्टेशन एवं पतरातू वैगन मरम्मत, सिक लाइन तथा यार्ड का निरीक्षण किया। उनके साथ धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्यालय तथा धनबाद मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

महाप्रबंधक ने पतरातू स्टेशन पहुंच कर स्टेशन, बिल्डिंग तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने पतरातू स्टेशन के डाउन यार्ड केबिन तथा आरआरआई बिल्डिंग व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

महाप्रबंधन ने इसके बाद पतरातू वैगन मरम्मत सिक लाइन एवं यार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां निर्मित बीएमबीएस ब्रेक सिस्टम के मॉडल की कार्य प्रणाली को देखा। वैगन में गर्म धुरी की समस्या के प्रमुख कारण एवं समस्या से निजात के लिए अनुरक्षण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही उन्होंने वैगन रीहैबिलेशन के नए कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पतरातू डिपो की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए महाप्रबंधक के दिशा निर्देश में प्रस्तावित भविष्य की परियोजनाओं जैसे स्मार्ट यार्ड एवं वैगनों के आरओएच मरम्मत के कार्य हेतु सिक लाइन के विस्तार की विशेष तौर पर चर्चा की गयी।

निरीक्षण के उपरांत सिक लाइन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में रेलगाड़ियों में ब्रेक बॉन्डिंग के कारणों एवं बचाव के विभिन्न उपायों, लॉंग हॉल के फार्मेशन एवं परिचालन में संरक्षा उपायों पर चर्चा की गयी। संगोष्ठी के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा के मानकों के साथ गुणवत्ताूपर्ण अनुरक्षण के तरीके प्रयोग में लाए जाने पर जोर दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *