ट्रेन हादसे के बाद वचाव व राहत के लिए रेलवे और एनडीआरएफ ने किया संयुक्त अभ्यास

0
Screenshot_20230323-205044_Google

डीजे न्यूज, धनबाद : पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल निरंतर कार्यरत है। किसी रेल आपदा के समय त्वरित राहत एवं बचाव कार्य की सुदृढ़ तैयारी सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को धनबाद मंडल तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की बिहटा, पटना स्थित 9वीं बटालियन द्वारा संयुक्त अभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया। मॉक ड्रिल का आयोजन धनबाद जंक्शन, दक्षिण की ओर, आरआरआई के पास हावड़ा छोर के समीप सुबह नौ बजकर 40 मिनट से किया गया। मॉक ड्रिल में घटनास्थल पर रेल दुर्घटना की वास्तविक स्थिति जैसी बनाकर धनबाद मंडल एवं एनडीआरएफ की टीमों द्वारा मॉक दुर्घटना में फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने एवं संबंधित क्रियाविधियों का सजीव अभ्यास किया गया। मॉक राहत एवं बचाव कार्य के दौरान धनबाद मंडल के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मियों के साथ एनडीआरएफ की टीम,अग्निशमन विभाग तथा राज्य पुलिस के कर्मी आदि उपस्थित रहे।

घटनास्थल पर मॉक ड्रिल के दौरान मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संबंधी तैयारी का जायजा लिया गया।

सभी के बीच उत्कृष्ट समन्वय के साथ दुर्घटना राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास (Mock Drill) लगभग 11 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इधर मंडल रेल प्रबंधक धनबाद ने बताया कि

मॉक ड्रिल से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में एनडीआरएफ की टीम व संबंधित अन्य के साथ एक समन्वय बैठक भी की गई। जहां सभी विभागों द्वारा अपने आपदा प्रबंधन की जानकारी साझा की गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *