पारसनाथ में रेल सुविधाएं बढ़ाई जाएगी : राधा मोहन

0
IMG-20220828-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
रेलवे स्थायी समिति के प्रमुख व सांसद राधा मोहन
सिंह का भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मधुबन में आज भव्य स्वागत किया गया। पूर्वांचल क्षेत्र के महामंत्री प्रभात सेठी एवं शास्वत ट्रस्ट के महेंद्र कुमार जैन, शतिश्वर प्रसाद सिन्हा, मनोज छापरिया,नरेंद्र कुमार पांड्या, धर्मचंद रारा ,श्री दिगंबर जैन महासभा, भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा, प्रबंधक देवेंद्र जैन, पीआरओ पवन देव शर्मा आदि प्रमुख लोगों ने सामूहिक रूप से ललाट पर तिलक लगाकर व माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधा बढ़ाने व पारसनाथ -मधुबन गिरिडीह रेल लाइन का काम शुरू कराने, महत्वपूर्ण ट्रेनें जिनका ठहराव नहीं है उसका ठहराव के साथ-साथ पारसनाथ स्टेशन पर कुछ गाड़ियों के ठहराव का समय बढ़ाने के लिए मांग पत्र दिया l
उन्होंने रेलवे संबंधी समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया l
इसी क्रम में श्री सम्मेद शिखर मधुबन के बीस पंथी कोठी में मुनि महाराज 108 श्री पियूष सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त करके उनसे बहुत से विषय पर चर्चा की एवं समाधान के लिए आश्वस्त किया। उसके बाद श्री सम्मेद शिखर मधुबन में निहारिका के कलश मंदिर में 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का दर्शन करने के बाद पुनः आकर पर्वत की वंदना करने का संकल्प लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *