बालू के अवैध भंडारण को लेकर छापेमारी, 7 लोगों पर प्राथमिकी
बालू के अवैध भंडारण को लेकर छापेमारी, 7 लोगों पर प्राथमिकी
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी टुंडी शैलेंद्र चौरसिया, खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक, मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सर्रा के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से भंडारण बालू खनिज के विरुद्ध छापेमारी की गई। जिसमें लगभग 1 लाख सीएफटी अवैध रूप से भंडारण किया हुआ बालू खनिज को जब्ती सूची बनाते हुए विधिवत जब्त किया गया। जब्त अवैध बालू खनिज को स्थानीय लोगों को जिम्मेनामा पर सौंपा गया। इस संबंध में मनियाडीह थाना कांड संख्या 8/24 दिनांक 15 /4/ 2024 धारा 397/414/ 34 भा.द.वी एवं 21 MMDR Act 1957, 54 JMMC Ruls 2017 & 13 JM (PIMTS) Ruls 2017 के अंतर्गत 7 नामजद अभियुक्त आरिफ अंसारी, ललन राय, अरुण चौधरी, सिकंदर चौधरी, पप्पू राय, रजाक अंसारी व गुलाम अंसारी सभी सर्रा निवासी हैं एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस छापेमारी से अवैध बालू स्टॉकिस्ट के बीच हड़कंप मच मच गया।