सक्षम उद्योग में छापा, दो सौ टन अवैध कोयला जब्त
सक्षम उद्योग में छापा, दो सौ टन अवैध कोयला जब्त
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला खनन टास्क फोर्स एग्यारकुंड अंचल अंर्तगत सक्षम उद्योग प्रतिष्ठान में छापामारी कर लगभग दो सौ टन अवैध कोयला जब्त किया। जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जीएसटी विभाग, सेल टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी किया है। जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सक्षम उद्योग प्रतिष्ठान में दो ट्रकों में कोयला लोड करते हुए पकड़ा गया। साथ ही वहां काफी मात्रा में कोयला पड़ा हुआ था। ईसीएल मुगमा एरिया एवं सीआईएसएफ के सहयोग से कोयला को जब्त कर ईसीएल को सुपुर्द किया गया। वहीं दोनों ट्रकों को निरसा थाना में सुपुर्द करते हुए प्रतिष्ठाण के मालिक एवं जमीन रैयत के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच दल में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी,राज्य कर उपायुक्त ग़ालिब अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र ठाकुर, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, राज्य कर सहायक उपायुक्त ध्रुव नारायण राय एवं शामिक कुमार शामिल थे।