खरखरी में छापा, 40 टन कोयला जब्त

0
IMG-20240613-WA0033

खरखरी में छापा, 40 टन कोयला जब्त 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : खरखरी ओपी क्षेत्र के पढुवाबीटा गांव के समीप संचालित अवैध कोयला डीपो में बीसीसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ तथा खरखरी पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापामारी की। टीम ने करीब 40 टन कोयला जब्त किया है। टीम ने जब्त कोयला को प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया। छापामारी की भनक लगते ही धंधेबाज वहां से भाग निकले। छापामारी के दौरान वहां मौजूद महिलाएं कोयला जब्त नहीं करने का आग्रह करती रही, लेकिन टीम ने उनकी बातों को नजर अंदाज कर दिया। बताते हैं कि

धंधेबाज ब्लॉक टू क्षेत्र के कोलियरी से छोटे वाहनों व बाइक से दिन में कोयला ढुलाई कर डीपो में एकत्रित करता है। पोड़ा लगाने के बाद बाइक व पिकअप वैन के माध्यम से गंतव्य के लिए ले जाया जाता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *