बस मालिक पर फायरिंग में पूर्व पार्षद शिवम गिरफ्तार, शूटर की तलाश में धनबाद में छापेमारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सम्राट बस के मालिक राजू खान पर फायरिंग के मामले में गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व वार्ड पार्षद शिवम श्रीवास्तव आजाद को गिरफ्तार कर लिया है। शिवम आजाद से पूछताछ में पता चला कि फायरिंग करने वाला शूटर धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र का निवासी है। इसके बाद पुलिस केंदुआडीह जाकर छापेमारी कर रही है। विदित हो कि 27 मई को शहर में कांग्रेस कार्यालय के निकट राजू खान पर फायरिंग की गई थी। राजू खान बाल-बाल बच गए थे। घटना के बाद से ही इस कांड में शिवम आजाद का नाम आया था। बस स्टैंड की बंदोबस्ती को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इधर शिवम की मां एवं वार्ड पार्षद सरिता श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि राजू खान ने बाडी गार्ड लेने के लिए अपने ऊपर हमले का नाटक कराया है और उसके बेटे को फंसाया है। राजू खान का भतीजा पार्षद चुनाव में शिवम के खिलाफ लड़कर हार चुका है। इस कारण, शिवम को फंसाकर राजनीति में चमकने की कोशिश राजू खान कर रहा है।