कोयला तस्करों को पकड़ने के लिए बांसजोडा परियोजना में की छापेमारी

0
IMG-20220409-WA0049

डीजेन्यूज, लोयाबाद (धनबाद) : स्थानीय पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोडा कोलियरी उत्खनन परियोजना में औचक छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब डेढ़ सौ बाइक से कोयला तस्कर कोयला लूट कर ले जाने के लिए धावा बोल दिया है। हालांकि वहां पर कोई नहीं मिला। कहा जा रहा छापेमारी करने के लिए पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोयला तस्करों को पता चल गया था कि पुलिस आ रही है। कर्मियों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से प्रतिदिन डेढ़ दो सौ बाइक से कोयला तस्करों द्वारा धावा बोल दिया जाता है। कोयला तस्करों का हौसला इतना बुलंद है कि उत्पादित कोयले को कोलियरी अधिकारियों और कर्मियों के सामने ही लूट लिया जाता है। कोल अधिकारी और कर्मी बेबस होकर देखते रहते हैं। मना करने पर कर्मियों के साथ इन लोगों के द्वारा मारपीट भी कर दी जाती है। कोयले की लूट एक संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।इस गिरोह के द्वारा लूटा गया कोयला को मदनाडीह के पास एक बाउंड्री के अंदर जमा किया जाता है जहां से ट्रकों लोड कर बाहर भेज दिया जाता है।

पुलिस और सीआईएसएफ कोयला लूट को रोकने में नाकाम 

परियोजना के पास सीआईएसएफ का चेकपोस्ट है। जहां पर बल के जवानों का 24 घंटे ड्यूटी रहती है इसके अलावा डेढ़ किलोमीटर दूरी पर लोयाबाद थाना है। बावजूद जिस तरह से कोयले की लूट हो रही है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बल के जवान और पुलिस पर कोयला तस्कर भारी है।

करीब दो घंटे परियोजना रहता है कोयला तस्करों के कब्जे में : कोलियरी पीओ
कोलियरी पीओ शहदेव माजी ने बताया कि कोयले की हो रही लूट से वे लोग काफी परेशान है।सुबह होते ही भारी संख्या में कोयला तस्करों द्वारा धावा बोल दिया जाता है ।करीब दो घंटे तक परियोजना इन लोगों कब्जे में रहता है। इस दौरान कंपनी का काम बाधित हो जाता है। करीब एक सप्ताह पहले से ही सीआईएसएफ को पेट्रोलिंग के लिए बोला जा रहा है।पुलिस से भी कहा गया।मुख्यालय को भी पत्र लिख कर जानकारी दी गई है।
“कोयला लूटने के कोयला तस्करों द्वारा धावा बोलने की जानकारी होने पर छापेमारी की गई।
वहां पर कोई पकड़ा नही गया।किसी ने पुलिस की छापेमारी की सूचना को लीक कर दिया था ।”
विकास कुमार यादव
थाना प्रभारी लोयाबाद

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *