राहुल गांधी पूर्वी टुंडी के हलकट्टा में तीन फरवरी को करेंगे रात्रि विश्राम, कांग्रेस नेताओं ने किया स्थल निरीक्षण

0
IMG-20240129-WA0018

राहुल गांधी पूर्वी टुंडी के हलकट्टा में तीन फरवरी को करेंगे रात्रि विश्राम, कांग्रेस नेताओं ने किया स्थल निरीक्षण

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी न्याय यात्रा के दौरान पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के हलकट्टा 3 फरवरी की शाम को पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन चार फरवरी की सुबह धनबाद के लिए निकल जाएंगे। रात्रि विश्राम की तैयारी को लेकर सोमवार दोपहर कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने हलकट्टा मैदान पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्वी टुण्डी अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, अंचल निरीक्षक नीरज कुमार भी उनके साथ थे। अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने बताया कि रात्रि विश्राम कार्यक्रम के लिए जिला से आदेश लेने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दे दिया गया है ताकि प्रशासन विधि व्यवस्था का इंतजाम कर सके।

आपको बता दें राहुल गांधी 3 फरवरी को पूर्वी टुण्डी प्रखंड क्षेत्र के हलकट्टा मोड़ के खुले मैदान में अस्थाई टेंट में रात्रि विश्राम करेंगे। उक्त विषय की जानकारी पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष शाहनवाज हसन ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हलकट्टा में बैठक कर आवश्यक रणनीति बनाई।बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला महासचिव अशद कलीम, सिद्दीक अंसारी, अब्दुल मजीद, आंनद मिश्रा, आनंद महतो आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *