राधास्वामी संगठन ने गांडेय में खोले 250 निः शुल्क कोचिंग संस्थान, शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
राधास्वामी संगठन ने गांडेय में खोले 250 निः शुल्क कोचिंग संस्थान, शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
बच्चों को निशुल्क शिक्षा से शिक्षित समाज का होगा निर्माण : मुकेश सिन्हा
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
राधास्वामी संगठन ने शिक्षा का अलख जगाने के लिए गांडेय विधानसभा क्षेत्र में लगभग 250 निशुल्क कोचिंग संस्थान खोला है। संगठन ने इन कोचिंग संस्थानों के लिए 250 शिक्षकों की नियुक्ति की है।
संगठन के बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के समीप चौधरी कॉम्प्लेक्स में बुधवार को सादे समारोह में इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, जिला प्रभारी सह गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी अनीशा सिन्हा, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी शमीम अख्तर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष नंदलाल पांडेय, जिला कार्यालय प्रभारी अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश सिन्हा ने कहा कि इन कोचिंग संस्थानों में बच्चो को निः शुल्क शिक्षा दी जाएगी ताकि बच्चे अच्छे शिक्षा को ग्रहण करें और एक शिक्षित समाज का निर्माण हो सके।
प्रत्येक कोचिंग संस्थान में उसी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार का अवसर भी मिल पाया है। नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षको ने खुशी जाहिर की और अपने दायित्व को अच्छे ढंग से निर्वहन करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में नव नियुक्त शिक्षक के साथ संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।