शिक्षकों के एमएसीपी पर जनवरी माह में शिक्षा विभाग के साथ करेंगे बैठक : राधाकृष्ण किशोर
शिक्षकों के एमएसीपी पर जनवरी माह में शिक्षा विभाग के साथ करेंगे बैठक : राधाकृष्ण किशोर
ग्रेड टू से चार में लंबित प्रोन्नति का निराकरण 15 जनवरी के पूर्व करे विभाग : संजय यादव
हुसैनाबाद विधायक ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों को लेकर मंत्री से की वार्ता
डीजे न्यूज, पलामू : मंगलवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हुसैनाबाद प्रखंड के सचिव निर्मल कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्यों ने हुसैनाबाद विधायक सह राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव से मंगलवार को मुलाकात की। मुलाकात में शिक्षकों ने प्रोन्नति और एमएसीपी (MACP) जैसी मुख्य मांगों पर विधायक द्वारा दिए गए आश्वासन को नववर्ष 2025 में शीघ्र पहल करने की मांग की।
मौके पर विधायक ने दूरभाष पर स्पीकर ऑन कर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से बात की। उन्होंने जोर देकर कहा कि एमएसीपी सर्वहितकारी मांग है और इसे शिक्षकों को अवश्य मिलना चाहिए। इस पर वित्त मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जनवरी माह में शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर समुचित पहल का आश्वासन दिया।
विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने पलामू जिला में ग्रेड टू से चार में लंबित प्रोन्नति पर भी अफसोस जाहिर किया और इसे 15 जनवरी के पूर्व हल करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि एमएसीपी हेतु राजभवन के समक्ष अगस्त माह में अनिश्चित कालीन अनशन हुआ था और आंदोलन के दौरान 5 अगस्त को विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने आमरण अनशन स्थल पर आकर हरसंभव राजनीतिक पहल करने का आश्वासन दिया था।
इसके पूर्व भी विधायक ने 2010 में प्रोन्नति का आधार बिन्दु ग्रेड वन हेतु राजभवन के समक्ष अनशन को तत्कालीन वित्त मंत्री राजेंद्र सिंह और शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के द्वारा तुड़वाने में योगदान दिया था, जिसके कारण प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ।
संपन्न गतिविधियों की जानकारी सचिव निर्मल कुमार ने पलामू जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे और प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर को दी। दोनों पदाधिकारियों ने भी जनवरी में होने वाली बैठक में शामिल होने की सहमति दी।
मुलाकात करने वालों में सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम, कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद पासवान, महेंद्र बैठा, सुनील पासवान, हैदरनगर सचिव अरुण कुमार चौधरी, रविंद्र चौधरी सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।