औद्योगिक भ्रमण के दौरान टाटा मोटर्स की कार्यप्रणाली से अवगत हुए राकोमयू के पदाधिकारी

0
Screenshot_20231106_182102_WhatsApp

औद्योगिक भ्रमण के दौरान टाटा मोटर्स की कार्यप्रणाली से अवगत हुए राकोमयू के पदाधिकारी

डीजे न्यूज, धनबाद : टाटा झरिया डिवीजन के प्रबंधकीय टीम तथा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी औद्योगिक भ्रमण के लिए लखनऊ पहुंचे। इस क्रम में सोमवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन व टाटा मोटर्स वर्कर यूनियन के साथ टाटा प्रबंधन व राकोमयू के बीच बैठक हुई। टाटा मोटर्स के एच आर कार्यालय में हुई बैठक में वर्कर यूनियन के काम करने के तरीकों से अवगत हुए। टाटा मोटर्स की कार्यप्रणाली को देखा। छह दिवसीय औद्योगिक भ्रमण के दौरान तीन दिन लखनऊ व तीन दिन राजस्थान के उदयपुर में कार्यक्रम निर्धारित है। झरिया डिवीजन के हेड एच आर एम पंकज दास, सैंडी साहब, टाटा मोटर्स के हेड एच आर एम गुप्ता, यूनियन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह, आरसीएम यू के रीजनल सचिव संतोष महतो,  अध्यक्ष एस जामा, संजय कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, नयनचांद महतो, अशोक राय, सुभाष वर्मा, हिरणमय महतो, नकुल सिंह एवं टाटा मोटर वर्कर यूनियन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *