लाभुकों की समस्या और शिकायतों का करें त्वरित निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा 

0
IMG-20240911-WA0081

लाभुकों की समस्या और शिकायतों का करें त्वरित निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा 

इसरी बाजार में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों के समस्याओं का समाधान और निराकरण को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कैम्प में लोगों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। आवेदन जमा करते समय इस बात विशेष ध्यान रखें कि आवश्यक दस्तावेज, अपना हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर फॉर्म के साथ हो, ताकि समय पर आपको आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी जा सके। उपायुक्त ने सभी स्टॉल पर कार्यरत अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों के शिकायत और समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। अगर किसी लाभुक को योजना की जानकारी या फॉर्म भरने नहीं आ रहा है, तो उसका सहयोग करें। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं की उचित जानकारी उन्हें स्टॉल पर उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने झारखंड मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति आवास, दाखिल खारिज, लगान रसीद, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी डुमरी समेत प्रखंड के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *