प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने किया धनबाद का दौरा
प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने किया धनबाद का दौरा
डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने बुधवार को जिले का दौरा किया। समिति ने धनबाद परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति सह विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने की। समिति ने जिले में पाइप लाइन बिछाने, सीवरेज ड्रेनेज, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सड़क को तोड़कर कार्य करने के मामले में विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया कि नहीं, पूर्ववत स्थिति में लाने के पश्चात विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए जाने की जानकारी ली। इस दौरान धनबाद नगर निगम क्षेत्र एवं चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत किए गए कार्यों की भी जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली। साथ ही पदाधिकारियों से सड़क को खोदने और उसे फिर से पुरानी स्थिति में लौटाने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर समेत कार्यपालक अभियंता पेयजल, विद्युत, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।