बांसजोडा कोलियरी में मना गुणवत्ता व जागरूकता सप्ताह
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : सेंद्रा बांसजोडा कोलियरी साइडिंग में सोमवार को क्वालिटी ऐवेरनेस सप्ताह ( गुणवत्ता जागरूकता सप्ताह ) मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्पोरेट झंडा फहराकर व गीत बजा कर किया गया। स्थानीय कोल अधिकारियों ने मुख्यालय के जीएम क्वालिटी एसके कुण्डु , जी वेनुगोपाल, अरूण कुमार, सिजुआ क्षेत्र के जीएम ए के राय को बुके देकर सम्मानित किया । अधिकारियों द्वारा कोयले की गुणवत्ता को जांचने के सीएचपी एवं साइडिंग का निरीक्षण किया गया। गुणवत्ता के साथ कोयले का उत्पादन करने के लिए संजय उधोग एवं पत्थर छटाई करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। जीएम क्वालिटी एस के कुण्डु ने सिजुआ और कोलियरी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों से बांसजोडा कोलियरी का कोयला गुणवत्ता में प्रथम स्थान पर रहा है। ग्राहकों को बांसजोडा का कोयला पहली पसंद है। जीएम ए के राय ने कहा कि यहां के लोग एक टीम वर्क के साथ काम करते हैं। यही वजह है कि इस कोलियरी के कोयले की गुणवत्ता बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गडेरिया साइडिंग भी चालू करने की योजना है। मौके पर पीओ ऎ के झा, संजय कुमार सिंह, मो आलमगीर, प्रबंधक एस के दास, बी भारती, संजय नंदा, एम के मिश्रा, दीपक वरेड, वी एन सिंह, टुल्लू साव आदि मौजूद थे।