गिरिडीह लोस में ढुलू-रवींद्र-शाहाबादी-दिनेश में चतुष्कोणीय टक्कर
गिरिडीह लोस में ढुलू-रवींद्र-शाहाबादी-दिनेश में चतुष्कोणीय टक्कर
गिरिडीह लोकसभा सीट से प्रत्याशी चयन का मामला
सुस्मिता, गिरिडीह : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से टिकट के लिए भाजपा ने पार्टी नेताओ के बीच रायशुमारी कराई। इस रायशुमारी में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो एवं गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के बीच कांटे की टक्कर हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के सांसद प्रतिनिधि एवं गिरिडीह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव ने इस लड़ाई को चतुष्कोणीय बनाने की कोशिश की। यह रायशुमारी डुमरी के इसरी बाजार स्थित मां मथुरासिनी भवन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने की। रायशुमारी में गिरिडीह विधानसभा, डुमरी विधानसभा, टुंडी विधानसभा एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने भाग लिया।
इसके अलावा दूसरे चरण में बेरमाे एवं गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी बोकारो जिले के जैनामोड़ में हुई। इस रायशुमारी में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, धनबाद के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रशांत जायसवाल समेत कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।