धनबाद मंडल के स्टेशनों पर मिलेगा क्यूआर कोड की सुविधा

0
IMG-20240630-WA0016

धनबाद मंडल के स्टेशनों पर मिलेगा क्यूआर कोड की सुविधा

डीजे न्यूज, धनबाद : रेलवे द्वारा यात्री सुविधा पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे हमेशा से यात्रियों के लिए टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने पर जोर देता रहा है, उदाहरण के लिए यूटीएस एप्लीकेशन, एटीवीएम, वाईटीएसके। इसी क्रम में धनबाद मंडल द्वारा कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी स्टेशनों पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करने पर टिकट प्राप्त हो जाएगा। इस सुविधा से यात्री क्यूआर कोड को स्कैन करके कैशलेस तरीके से तुरंत एवं आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे जिससे टिकट प्राप्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और साथ ही साथ काउंटर पर खुले पैसे की समस्या समाप्त हो जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *