10 अप्रैल से 12 मई तक पुटकी-भागा-भौंरा-सुदामडीह रोड रहेगा बंद
डीजे न्यूज़ धनबाद:पुटकी-भागा-भौंरा-सुदामडीह रोड 10 अप्रैल से 12 मई तक भारी वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, धनबाद के कार्यपालक अभियंता श्री दिनेश प्रसाद ने बताया कि रोड के आठवें किलोमीटर में पुलिया का निर्माण कार्य किया जाना है। इस कारण उस रोड पर 10 अप्रैल से 12 मई तक भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।