25 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
25 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: 25 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में हुई। अध्यक्षता करते हुए डीडीसी सादात अनवर ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रचार-प्रसार और जागरूकता को प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस अभियान में 0-5 वर्ष तक का एक भी बच्चा ना छुटे उसके लिए बेहतर माइक्रो प्लानिंग व कार्य संपादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित जनप्रतिनिधि का सहयोग लें। साथ ही कहा की जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं इसलिए उन्हें सभी तरह की जानकारी होती है। इसलिए हर हाल में जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले। डब्ल्यूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी द्वारा सभी विषयों का पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, डब्ल्यूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, एसएनएमएमसीएच के पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।