नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की ग ई जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की ग ई जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
डीजे न्यूज, धनबाद : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धनबाद द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बलियापुर प्रखंड के बलियापुर पूरब पंचायत में अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही बताया गया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में आकर अपने-अपने आवेदन जमा कर संबंधित योजनाओं का लाभ ले। नुक्कड़ नाटक के बाद कैंप में मौजूद सभी लोगों के बीच पंपलेट का वितरण कर लोगों को योजनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही सेल्फी स्टैंड में स्कूली बच्चों समेत कैंप में आए तमाम लोगों ने सेल्फी भी लिए।