नुक्कड नाटक कर जल शक्ति अभियान का किया गया प्रचार प्रसार

0
IMG-20230614-WA0042

नुक्कड नाटक कर जल शक्ति अभियान का किया गया प्रचार प्रसार

डीजे न्यूज, धनबाद : पेयजल एवं स्वच्छता (जल शक्ति) मंत्रालय, भारत सरकार की “जल शक्ति अभियान” के प्रचार प्रसार हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धनबाद द्वारा विभिन्न प्रखंड के पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जल संचयन एवं संरक्षण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन करना, गणना, भू-टैगिंग और सभी की सूची बनाना, इसके आधार पर जल संरक्षण की वैज्ञानिक योजना तैयार करना, सभी जिलों में जल शक्ति केन्द्रों की स्थापना करना, सघन वनीकरण करना और जागरुकता सृजन करना है। इस अभियान में अतिरिक्त गतिविधियों/उपहस्तक्षेपों को शामिल किया गया है। हस्तक्षेप ‘जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन’ के तहत जिसमें स्प्रिंग शेड प्रबंधन, जलग्रहण क्षेत्रों की सुरक्षा और ‘अमृत सरोवर’ का निर्माण/नवीकरण शामिल है।

 

जल शक्ति अभियान “कैच द रेन” 2023-24 को सफल बनाने के लिए लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ, जलवायु परिस्थितियों एवं उप-मृदा स्तर के लिए उपयुक्त आरडब्ल्यूएचएस (रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर) निर्मित करने हेतु राज्यों एवं समस्त हितधारकों को प्रेरित किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *