सरकार आपके द्वार की खामियों को बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया

0
IMG-20231111-WA0030

सरकार आपके द्वार की खामियों को बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया

टुंडी में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बैठक

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : 

प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को 24 नवम्बर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पूर्व में हुए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कई विभागों के काउंटर पर पदाधिकारी नदारद थे। उसपर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। आम जनता जो भी समस्या से सम्बंधित आवेदन जमा करे, उसे पूरी तरह से भरकर और आवश्यक दस्तावेज तैयार कर काउंटर पर जमा लें। तभी जाकर उसके आवेदन पर संज्ञान लिया जा सकता है। उन्होंने पीएम आवास और आबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अति जरुरतमंदों को लाभ दिलाने की बात रखी। साथ ही बिजली विभाग के द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल नहीं लगाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में विधायक ने बीपीएम सतीश कुमार सुमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटा उपलब्ध रहने तथा व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। जिप सदस्य मीना हेंब्रम ने पूर्व में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई विभागों के द्वारा स्टॉल नहीं लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। पुरनाडीह पंचायत मुखिया बसंत नारायण तिवारी ने कहा कि पूर्व में किए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में कई लाभुकों को आवेदन देने के बाद भी योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है जो काफी चिंताजनक है। अगर ऐसी उदासीन रवैया के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पाया तो यह कार्यक्रम आयोजित करना बेकार है। साथ ही कोलहर पंचायत के मुखिया विजय मंडल ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि पूर्व में किए गए कार्यक्रम में लाभुकों को सर्वजन पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र देने के बावजूद अभी तक कई लाभुकों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो काफी चिंताजनक है। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो, प्रखंड आपूर्ति प्रभारी पदाधिकारी ओम प्रकाश दास, प्रमुख मालती मरांडी, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, बीस सूत्री अध्यक्ष इंदरलाल बास्की, PNB शाखा प्रबंधक अनूप कुमार समेत सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, प्रखंड और अंचल कर्मी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *