जनसंपर्क विभाग को मिला झांकी के लिए प्रथम पुरस्कार

0
IMG-20240126-WA0106

जनसंपर्क विभाग को मिला झांकी के लिए प्रथम पुरस्कार

डीजे न्यूज, धनबाद : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इनमें उत्पाद विभाग, टाटा स्टील, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, कृषि, डीआरडीए, आपूर्ति, परिवहन, गव्य, पीएचडी, नगर निगम, जेएसएलपीएस एवं सहकारिता विभाग की झांकी शामिल है।  जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाली ग ई अशोक चक्र अमर शहीद रणधीर वर्मा की वीरता और गौरव गाथा पर आधारित झांकी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की झांकी को द्वितीय तथा सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा थीम पर जिला परिवहन कार्यालय की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। डीसी वरुण रंजन ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन एवं उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *