जिला बाल संरक्षण इकाई की कार्यक्रमों को ले जनसुनवाई
जिला बाल संरक्षण इकाई की कार्यक्रमों को ले जनसुनवाई
डीजे न्यूज, धनबाद: ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के विभिन्न घटक-कार्यक्रमों का सामाजिक अंकेक्षण 18 जुलाई से 29 जुलाई तक किया गया। इसके आलोक में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाई गई विभिन्न कमियों को जनसुनवाई हेतु ज्यूरी के समक्ष रखा गया एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों से सवाल किए गए। जनसुनवाई में मुख्यतः सीडब्ल्यूसी में प्रतीक्षालय नहीं होना, संवाद कक्ष नहीं होना, बालिका गृह में बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, बच्चों को स्किल डेवलपमेंट करवाने, ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास संस्थान में व्यक्तिगत केयर प्लान तैयार करने, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने, विभिन्न पंजी को अपडेट रखने, संप्रेषण गृह में काउंसलिंग एवं मेडिकल रूम की व्यवस्था, विशेष गृह में कर्मचारियों की उपलब्धता, स्पॉन्सरशिप बच्चों के चिकित्सा सहायता, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट आदि की व्यवस्था, जिला चाइल्ड हेल्पलाइन के तहत मासिक प्रतिवेदन तैयार करने, रेलवे के साथ समन्वय स्थापित करने, कार्य योजना बनाने, रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के जर्जर केबिन समेत विभिन्न प्रकार की मुद्दों को ज्यूरी के समक्ष रखा गया। इस सभी मामलों को सुनकर ज्यूरी के सदस्यों ने सभी कार्य हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कार्य को पूरा करने का समय सीमा भी निर्धारित किया गया। साथ ही दो दिनों के अंदर पंजी बनाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। ज्यूरी के रूप में सिटी एसपी, डालसा सचिव, नगर आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहें। इसके अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सचिव ग्राम प्रौद्योगिकी विकास संस्थान, प्रभारी उपाधीक्षक, अधीक्षक, प्रोग्राम मैनेजर, सिस्टर इंचार्ज, संप्रेषण गृह, बालिका गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण, मिशनरीज ऑफ चैरिटी धनबाद, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, रेलवे हेल्प डेस्क धनबाद इत्यादि मौजूद रहे।