जन शिकायत समाधान कार्यक्रम कतरास में 10 को
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम कतरास में 10 को
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बाघमारा पुलिस अनुमंडल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ 10 सितंबर को राजस्थानी धर्मशाला कतरास में सुबह 11 बजे होगा। यह बातें एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहीं। सिजुआ स्थित बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आमजनों की शिकायतों का त्वरित या निर्धारित अवधि के अंदर समाधान करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह डीजीपी का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि राज्य पुलिस आमजनों तक पहुंच सके और उनकी समस्याओं का समाधान समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि माह में दो बार कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा और इसमें शामिल होने के लिए बीडीओ, सीओ को भी आमंत्रित किया जाएगा।
==इन समस्याओं का होगा समाधान: एसडीपीओ ने कहा कि कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, मानव तस्करी, भारतीय न्याय संहिता की जानकारी, मोबाइल गुम, मुआवजा, जीरो एफ आइआर, आनलाइन एफ आइआर, डायल 112 व 1930 की जानकारी, साइबर अपराध, एससी-एसटी एक्ट की जानकारी, डायन प्रथा, स्कूल-कालेज की समस्याएं, यातायात समस्याओं का समाधान किया जाएगा।