शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लगा जन शिकायत समाधान शिविर
शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लगा जन शिकायत समाधान शिविर
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद :
आमजनों की शिकायतों का त्वरित या निर्धारित अवधी के अंदर निष्पादन करने के उद्देश्य से राजस्थानी धर्मशाला कतरास में बुधवार को तीसरी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाघमारा पुलिस अनुमंडल परिवार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन , ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, यातायात डीएसपी अरविंद कुमार, सुनील कुमार शर्मा, नगर निगम प्रशासक शब्बीर आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डीआइजी ने कहा कि राज्य सरकार और डीजीपी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है कि फरियादियों को तत्काल न्याय मिल सके। साथ ही पुलिस-पब्लिक के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ हो सके। एसएसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लिखित या मौखिक दे सकते हैं। शिकायत की पावती रशीद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का सही तरीके से समाधान हो इसकी मॉनीटरिंग वरीय पदाधिकारी करेंगे। ग्रामीण एसपी ने साइबर अपराध से बचाव व सतर्कता की जानकारी दी तथा डायल नंबर 112 पर ज्यादा जोर दिया और कहा की किसी प्रकार की कोई तत्कालीन शिकायत हो तो डायल 112 पर जरूर शिकायत करे। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अधिकतर जमीन संबंधित, नगर निगम से संबंधित ही शिकायत दिया है। मधुबन थाना क्षेत्र के एक शिकायतकर्ता ने कारू यादव के खिलाफ शिकायत देते हुए कहा की हमारे जमीन पर घर नहीं बनाने देने व मारपीट की शिकायत दिया। आकाशकिनारी निवासी रंजीत साव ने नगर निगम के खिलाफ शिकायत देते हुए कहा की वह लगभग तीन माह से नगर निगम कार्यालय का चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक मेरी मां का मृत्य प्रमाण पत्र नहीं मिला।