शिकायतों का त्वरित निष्पादन को लगा जन शिकायत समाधान शिविर
शिकायतों का त्वरित निष्पादन को लगा जन शिकायत समाधान शिविर
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : आमजनों की शिकायतों का त्वरित या निर्धारित अवधि के अंदर निष्पादन करने के उद्देश्य से राजस्थानी धर्मशाला कतरास में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। बाघमारा पुलिस अनुमंडल परिवार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास अंचल इंस्पेक्टर बीपी राउत , कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह , चिकित्सक डा. उमाशंकर सिंह, समाजसेवी डॉ मधुमाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार और डीजीपी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है कि फरियादियों को तत्काल न्याय मिल सके। साथ ही पुलिस-पब्लिक के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ हो सके। एसडीपीओ ने कहा कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लिखित या मौखिक दे सकते हैं। शिकायत की पावती रसीद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का सही तरीके से समाधान हो इसकी मानीटरिंग वरीय पदाधिकारी करेंगे। एसडीपीओ ने साइबर अपराध से बचाव व सतर्कता की जानकारी देते हुए कहा कि माह में दो बार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वही धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने शिविर में लगे लगभग सभी थाना और ओपी के टेबल पर जाकर कितनी शिकायत आयी है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान चेंबर आफ कामर्स के सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने सड़क जाम, जर्जर बिजली तार, गंदे पानी की आपूर्ति, जलजमाव का मामला उठाते हुए निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। गोशाला पुल पर पुलिस की तैनाती तथा स्कूल-कालेजों में महिला पुलिस बल तैनात करने का मामला उठाया गया। कार्यक्रम मे सबसे ज्यादा जमीन से सम्बंधित मामले का आवेदन लोगों ने दिया है।
==18 थाना व ओपी के लगे थे स्टाल: बाघमारा पुलिस अनुमंडल के अंर्तगत 18 थाना व ओपी हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की शिकायतों को संग्रहित करने के लिए कार्यक्रम में अलग-अलग स्टाल लगे थे। संचालन कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह कर रहे थे।