जनवितरण दुकानदारों को आठ माह से नही मिला कमीशन, आक्रोश
जनवितरण दुकानदारों को आठ माह से नही मिला कमीशन, आक्रोश
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड के फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की बैठक मैरानवाटाँड़ शिव मंदिर प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष दीजेन कुमार मंडल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में डीलरों द्वारा यह चर्चा की गई कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरित कमीशन विगत 8 महीनों से बकाया रहने के कारण उनके सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा एनएफएसए जनवरी एवं फरवरी 2023 का अबतक भुगतान नहीं मिला है। पूर्वी टुंडी प्रखंड डीलर एशोसिएशन की ओर से सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द डीलरों का कमीशन भुगतान किया जाय। बैठक में बिरेन्द्र भंडारी, जगदीश रजक, मनोज मंडल, राजेन्द्र सिन्हा, दिलीप राम, राजेंद्र प्रसाद साव, निर्मल कुमार चार, जगदीश रजक, रवि लाल किस्कू, राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, दिलीप रजक समेत कई डीलर मौजूद थे।