डेंगू से बचाव को जिले में चला जनजागरुकता अभियान

0
IMG-20231009-WA0044

डेंगू से बचाव को जिले में चला जनजागरुकता अभियान

मालकेरा में आयोजित कार्यशाला में बचाव की दी जानकारी

डीजे न्यूज, धनबाद : डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को झरिया, धनबाद,  बाघमारा तथा टुंडी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर चलाए ग ए अभियान के दौरान कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंडबिल का वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा अंर्तगत  टाटा कम्युनिटी सेन्टर मालकेरा में टाटा के सहयोग से डेंगू, चिकुनगुनिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएचओ, सहिया, सहिया, बीटीटी एवं टाटा के डेंगू सर्विलेंस  कार्यकर्ताओं को बचाव के उपाय बताए ग ए। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन तथा वीबीडी सलाहकार  रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया-सह-जोरापोखर के डेंगू प्रभावित क्षेत्र लोदना, लोदना नं 12, खपड़ाघौड़ा, बरकीटॉड़ एवं नूनूडीह के 66 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंडबिल का वितरण किया गया। डेंगू के संभावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नही पाये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनबाद अन्तर्गत पुलिस लाईन के बगल में डोमपाड़ा में जिला स्तरीय टीम ने 38 घरों में अभियाम चलाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में प्रखंड स्तरीय टीम ने नौहाट के आस-पास कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, थर्मल फॉगिंग, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंडबिल का वितरण किया गया। साधारण बुखार वाले 05 व्यक्तियों का मलेरिया जांच किया गया। डेंगू के संभावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नही पाये गये।

एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 12 रक्त नमूना का एलाइसा पद्वति से जांच की गई। जिसमें 02 रक्त नमूना धनात्मक पाये गये।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *