प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल का दिया प्रशिक्षण
प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल का दिया प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से क्रियान्वित योजनाओं की मोनिटरिंग करने के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल में डेटा फीड करने के लिए विभिन्न एजेंसियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी को इस पोर्टल पर डाटा एंट्री करने से संबंधित जानकारियां दी गई। साथ ही उनकी सभी आशंकाओं को दूर कर दिया गया।
प्रशिक्षण के संबंध में डीएमएफटी पीएमयू की श्रीमती रश्मि सिंह ने बताया कि इस पोर्टल से डीएमएफटी की योजनाओं के प्रगति को डिजिटली देखा जा सकता है। साथ ही बताया कि इससे यह भी जानकारी मिलेगी कि किस योजना में विलंब हो रहा है या किस कारण से योजना शुरू नहीं हो सकी है।
इस दौरान पीएचईडी एक एवं दो, जुडको, लघु सिंचाई, बिल्डिंग डिविजन, स्पेशल डिविजन, रोड डिविजन, रूरल वर्क्स डिविजन सहित अन्य विभागों से एक नोडल अधिकारी के रूप में सहायक अभियंता और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को डीएमएफटी प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की टीम ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण देने वालों में डीएमएफटी पीएमयू टीम से आशीष कुमार, सैफ अली, सज्जाद अंसारी, सूरज कुमार मौजूद थे।