एसएनएमएमसीएच परिसर में जरूरतमंदों को कराया भोजन
एसएनएमएमसीएच परिसर में जरूरतमंदों को कराया भोजन
डीजे न्यूज, धनबाद : सामाजिक संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को एसएनएमएमसीएच परिसर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इस बाबत संस्था के मीडिया प्रभारी नील कमल ख्वास ने बताया कि 16 अक्टूबर 2021 से नियमित रूप से जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। साथ ही उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष 40 बच्चों को सीएस-40 कोचिंग क्लासेस में पढ़ाई की व्यवस्था की ग ई है। स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पेयजल के क्षेत्र में भी कार्य करने की योजना है। संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार कंबल का वितरण किया जा चुका है। सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष, अजय कुमार चौधरी सचिव, रॉबिन चटर्जी, दिलीप चौधरी, रवि कौशल सिन्हा, अमित कुमार, प्रभाष चंद्र, राजु प्रसाद साव, परमजीत अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, नील कमल खावास एवं मुन्ना खान थे।