बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ राजधनवार में विरोध मार्च
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ राजधनवार में विरोध मार्च
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करो, बांग्लादेश हाय हाय, सत्य सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि नारों के साथ सैकड़ों हिंदुओं ने सोमवार को राजधनवार बाजार में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान बाजार भरमण कर कैंडल जलाया और बंगलादेश में नरसंहार में मारे गए हिंदुओं के आत्मा की शांति को लेकर मौनव्रत धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को बजरंग दल, सत्य सनातन सेवा समिति तथा हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घोड़थंबा बाजार में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने ओपी गेट से मार्च की शुरुआत की और कुबरी रोड के रास्ते हटिया मैदान, सोनार रोड, गुंडरी मोड़ के रास्ते मुख्य सड़क होते हुए वापस ओपी गेट पर पहुंचे। आयोजक अभिमन्यु शर्मा, राधाकांत शर्मा, मनोज मोदी आदि ने बताया की जिस बांग्लादेश का भारत ने निर्माण कर आत्मनिर्भर देश बनाया उसी देश में हिंदुओं का कट्टर पंथियों द्वारा कत्लेआम किया जा रहा है। कहा की पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मुसलमान भारत में है और सबसे बेहतर जीवन यापन कर जी रहे हैं। परंतु दूसरे देश में अल्पसंख्यकों के साथ और विशेष कर हिंदुओं के साथ कट्टर पंथियों के द्वारा लगातार धर्म परिवर्तन, नरसंहार आदि घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।अब भारत का हिंदू अपने भाइयों पर अत्याचार नहीं सहेगा। भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द इस मामले में कदम उठाएं अन्यथा सनातन प्रेमी उग्र होकर सड़क पर उतरने को विवश होंगे। कहा कि विश्व में हिंदुस्तान ही एक मात्र हिंदुओं का देश है और दूसरे देश में पीड़ित हिदुओं के सुरक्षा को लेकर चिंतित है और कोई भी कठोर कदम उठाने से परहेज नहीं करेगा। मौके पर जयप्रकाश साहा, प्रवीण कुमार, परमानंद कुमार, लोकेश चौधरी, मदन विश्वकर्मा, समरूप विश्वास, अभय चतुर्वेदी, अनिल सोनार, महेश सोनार, विजय यादव, महेंद्र चौधरी, अजय पांडेय, राजू यादव, विजय मोदी, नरेश राय, संजीव कुमार, अनूप पांडेय, आदित्य पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, रौशन कुमार, मुकेश चौधरी आदि मौजूद थे।