राजस्थान में छात्र की हत्या के खिलाफ लटानी में प्रतिवाद मार्च
डीजे न्यूज,
पूर्वी टुंडी, धनबाद : राजस्थान में जातिवादी हिंसा का शिकार 9 वर्षीय छात्र इंद्र मेघवाल की हुई हत्या के विरोध में आज अंबेडकर क्लब लटानी के बैनर तले विरोध मार्च अंबेडकर क्लब से लटानी मोड़ तक निकाला गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व अंबेडकर क्लब परिसर में मृतक के प्रति 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान जातिवादी हिंसा के जिम्मेवार मृतक के प्रधानाध्यापक सेलू सिंह को फांसी दो, भाजपा सरकार हाय हाय, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, राजस्थान किबकांग्रेस सरकार मुर्दाबाद, अशोक गहलोत मुर्दाबाद आदि का नारा बुलंद किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास, क्लब के अध्यक्ष नीलकमल दास, सचिव राजकुमार दास, शिक्षक राम प्रसाद दास, सुनील बास्की, महेश मरांडी, केशव दास, विक्रम दास, रोहित दास, सागर दास, अजय दास, कुंदन दास, सुरेश कुमार दास, प्रदीप दास, चंदा देवी, प्रतिमा देवी, नमिता देवी, रंभा देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे।