हाजिरी रोकने के विरोध में खरखरी में प्रदर्शन 13 वें दिन भी जारी 

0
IMG-20240916-WA0137

हाजिरी रोकने के विरोध में खरखरी में प्रदर्शन 13 वें दिन भी जारी 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : एमडीओ स्थानांतरण एवं हाजिरी रोके जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। खरखरी चानक पर चल रहे प्रदर्शन का 13 वां दिन है। बीसीसीएल प्रबंधन के रवैया को देखते हुए प्रदर्शनकारी  आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम ने कहा कि मजदूरों की यह लड़ाई कोयला क्षेत्र को निजीकरण से बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को लड़ने के लिए तैयार रहना होगा वरना आने वाले दिन में संपूर्ण कोयला क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण से स्वतः निजीकरण हो जाएगा। चार कोल वाशरी को भी निजी कंपनी को देने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। अगर ऐसा होता है तो मजदूरों को कंपनी सरप्लस घोषित कर छटनी कर सकती है। बीसीसीएल प्रबंधन 850 मजदूरों को सरप्लस दैनिक अखबार  के माध्यम से घोषित कर चुकी है। क्षेत्र सं 3 में कहीं भी उत्पादन नहीं हो रहा है। जोगीडीह कोलियरी और महेशपुर कोलियरी में न्यूनतम उत्पादन हो रहा है। न्यू आकाश किनारी कोलियरी, ब्लॉक 4 आदि कोलियरी में भी उत्पादन ठप है। धनश्याम यादव, याकूब अंसारी, कैलाश हाड़ी, मो.असगर ,मो. ताजमुल, हीरा लाल महतो, जवाहर सिंह ,सुखदेव रविदास, बैजनाथ धोबी, शेख कलाम आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *