पानी की समस्या को ले प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना
पानी की समस्या को ले प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना
जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन करेंगे: बलदेव वर्मा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : राजस्व गांवों में पानी की समूचित व्यवस्था करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार को भाकपा माले ने बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। नेतृत्व कर रहे प्रखंड सचिव बलदेव वर्मा ने कहा कि लुतीपहाड़ी ग्राम पंचायत के शिशु ज्ञान मन्दिर के पास डीप बोरिंग कराकर पूरे पंचायत में पानी की व्यवस्था की योजना बनी थी। भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरसते रहे लेकिन प्रशासन द्वारा रथटॉड ग्राम में पानी उपलब्ध नहीं कराया गया। लुतीपहाड़ी पंचायत भवन के पास भी डीप बोरिंग है, लेकिन आज तक उससे पानी आपूर्ति शुरु नहीं हो पाई है। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर से जलापूर्ति कराने की मांग करते हुए कहा कि डुमरा उत्तर पंचायत के तेलोटॉड में सोलर पंप का मोटर खराब है। जिसके कारण जलापूर्ति बंद है। तेलोटॉड में चार चापानल पहले से दिया गया है परन्तु सभी चापानल में पानी का लेयर नीचे चला गया है। कोल बेयरिंग क्षेत्र जयरामडीह में भी पानी की घोर किलल्त है। इन समस्याओं के निराकरण के प्रति प्रखंड स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा की यदि शीघ्र मांगों का समाधान नहीं किया गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मामले में बाघमारा बीडीओ सुषमा आनंद ने कहा की ग्रामीणो ने मांग पत्र दिया है। जल्द ही समस्याओ का समाधान कर नियमित रूप से जलापूर्ति शुरू कराया जाएगा। मौके पर अशरफ आलम, मो.आसिफ खान, मनोज प्रजापति, शमशाद, राजू प्रमाणिक, इरफान खान, बृजमोहन नोनियां, श्रवण चौहान, फिरोजा खातून, सरिता देवी, गुड़िया देवी, सिकंदर चौहान, मनोज चौहान, हसीना खातून, जरीना खातून आदि शामिल थे।