बाघमारा अंचल कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना जारी

0
IMG-20240810-WA0057

बाघमारा अंचल कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना जारी

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : जमीन संबंधित मामलों के निष्पादन करने की मांग को लेकर ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले रैयतों द्वारा बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान धरनार्थियों ने रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्राम स्वराज अभियान के जगत महतो ने कहा कि सरकार आपके  द्वार कार्यक्रम फेल हो गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी रैयतों की जमीन संबंधी तमाम शिकायतों को सुगमतापूर्वक निष्पादित कर इस आंदोलन को खत्म कराएं। रैयत कमल महतो ने राष्ट्रपति पुरस्कार के दौरान अपना फोटो मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि अंचल के अविकारी समस्या का समाधान नहीं कर जमीन संबंधी दावे से बेदखल करना चाह रहा है। दिलीप कु महतो, विकास कुमार रजवार, प्रदीप रजवार, बिनोद कुम्हार, मणिलाल साव, देवंति देवी, रीता कुमारी, मुजीब अख्तर खान, शंकर महतो, अजय महतो, विकास महतो, सुरेश रजक आदि उपस्थित थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *