नदी में पड़ी दरारों की पक्कीकरण समेत अन्य मांगों को ले विरोध प्रदर्शन
डीजेन्यूज लोयाबाद(धनबाद) : एकड़ा लोयाबाद नागरिक मंच ने सोमवार को एकडा नदी में जगह-जगह पड़ी दरारों को सिमेंट से पक्कीकरण कराने की मांग को लेकर बासुदेवपुर कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।मंच के नेता शंकर केशरी व चंदू रविदास के नेतृत्व मे दर्जनों ग्रामीण बस्ती से जुलूस की शक्ल मे कोलियरी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मंच का एक प्रतिनिधि मंडल कोलियरी पीओ वी के झा को चार सूत्रि मांग पत्र सौंपा। नेताद्वय ने कहा कि गोपालीचक व बासदेवपुर परियोजना चलने के कारण नदी के अलावा हरिजन बस्ती एवं महतो बस्ती के कई घरों में बड़ी बड़ी दरार पड़ गई हैं। कई जगहों पर भुंधसान हो गया है। आग बस्ती की ओर बढ़ रही है। एक बड़ी आबादी के बीच जानमाल का खतरा मंडराने लगा है। नदी का पानी सुखने से एकड़ा, हरिजन बस्ती,महतो बस्ती,पांच,छह,नौ व बीस नंबर,फकीर मुहल्ला,पावर हाउस,कोकप्लांट के करीब दस हजार आबादी के सामने गंभीर जल संकट खड़ा हो गया है। पानी के लिए लोग त्राहीमाम कर रहे है।यहां के लोग मरनी,दशकर्म इसी नदी पर करते है।नेताओं ने कोलियरी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो आने वाले समय में बासदेवपुर व गोपालीचक मे उत्खनन परियोजना नही चलने दिया जायेगा।मौके पर मदन मल्लाह,राजेन्द्र रविदास,संतोष महतो,जीतू वर्णवाल,बिनोद पासवान,सुदामा दास,चंदू रविदास,सीमा देवी,कोपली देवी,रेखा देवी,सोनी परवीन,शहजांहा बीबी,मुस्कान खातुन,चमेली देवी,टुनटुन देवी,गुडिया देवी,साधु रविदास,खिरू रविदास,राजकुमार रविदास,उमेश पासवान सहित दर्जनो ग्रामीण शामिल थे।